हिचकियां आना कभी-कभी काफी परेशानी भरा हो सकता है। बहुत बार तो अगर हिचकियां शुरू हो जाती हैं तो बहुत देर तक आती ही रहती हैं जिसकी वजह से हम न कुछ ढंग से खा पाते हैं और न ही कुछ बोल पाते हैं। अगर आप भी खाना खाने के बाद अक्सर हिचकियों से परेशान रहते हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जब हमारे डायाफ्राम में थोड़ी ऐंठन आ जाती है तो हमारे वोकल कोर्ड्स बंद हो जाते हैं। जिसके कारण हिचकी की आवाज आनी शुरू हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसा किन कारणों की वजह से होता है। वीडियो में देखें खाना खाने के बाद हिचकी क्यों आती है ?
Hiccups can sometimes be quite troublesome. Many times, if hiccups start, they keep coming for a long time, due to which we are neither able to eat in some way nor speak anything. If you are also often troubled by hiccups after eating food, then there can be many reasons behind this. According to Expert, when there is a slight spasm in our diaphragm, then our vocal cords are closed. Due to which the sound of hiccup starts coming. Let us know due to which reasons this happens.
#KhanaKhaneKeBadHichkiKyonAatiHai